नया डीएम सर्किल रेट एक अगस्त से प्रभावी हो रहा है। उससे पहले बैनामा कराने वालों की उप निबंधक कार्यालयों में भीड़ उमड़ रही है। प्रस्तावित नए डीएम सर्किल रेट के अनुसार बरेली महानगर में आवास विकास व सिविल लाइंस में जमीन के भाव सबसे ज्यादा बढ़े हैं। मेगा मेंशन के आसपास की जमीन के भाव सबसे कम हैं।
ऐसे ही हाफिजपुर में 22 हजार की जगह अब 26 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर पर भूमि का सर्किल रेट तय हो रहा है। महानगर में आवास विकास सिविल लाइंस, मेगा मेंशन, रहीम पैलेस और कस्बा हाफिजपुर में सर्वाधिक सर्किल रेट प्रस्तावित होने से जहां बैनामे महंगे होंगे।
वहीं, जमीन के बाजारू मूल्य में भी बेताहशा वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार प्रशासन ने सभी तहसीलों के गांव में कुछ न कुछ वृद्धि प्रस्तावित की है। जिन क्षेत्रों में पिछले वर्ष बैनामों की संख्या में कमी रही, वहां के सर्किल रेट में रियायत हुई है।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: आधी रात को बीच सड़क पर महिला की हत्या, पति बोला- बदमाशों ने लूट के विरोध में की वारदात
एआईजी स्टांप तेज सिंह यादव ने बताया कि नए सर्किल रेट में औसतन 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित है। इसमें जहां व्यवसायिक गतिविधियां अधिक हैं और सर्किल रेट कम था, वहां उसी क्रम में वृद्धि की गई है। एक अगस्त से नया सर्किल रेट प्रभावी होगा।