आगरा में दुकान पर पास टायलेट कर रहे युवक को टोकना दुकानदार को भरी पड़ गया। आरोपियों ने दुकानदार की परिवार सहित पिटाई कर दी। सारा सामान भी सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुछ दिन पहले जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में दुकान के बाहर शराब पी रहे युवकों को दुकानदार ने टोक दिया था। इसपर आरोपियों ने दुकानदार की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
दर्ज केस के अनुसार सदर थाने में सोनू देवी ने तहरीर दी थी। वह परिवार सहित शहीद नगर में किराए के मकान में रहती हैं। पति परचून की दुकान चलाते हैं। सोमवार रात करीब 10 बजे ताैफीक नाम का युवक उनकी दुकान और मकान के पास टाॅयलेट कर रहा था। उन्होंने उसे रोका।
इस पर आरोपी ने कहा कि तूने पहले तो हमारी मीट की दुकान बंद करा दी। अब टाॅयलेट भी नहीं करने देगी। गालीगलौज देने लगा। पति श्याम सिंह ने विरोध किया तो आरोपी अपने भाई मोसिन व अपने मौसी के लड़के मुस्तकीम, मुन्ना व उनके पिता सल्लो खान को बुलाकर ले आया। सभी ने मिलकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की। दुकान का समान बाहर फेंक दिया।
जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में 23 जुलाई की रात 10 बजे वंशीधर का बाड़ा निवासी अशोक कुमार की दुकान के पास उनके पड़ोस के लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने विरोध किया। इस पर आरोपी आक्रोशित हो गए। दुकानदार के साथ मारपीट की। मौके पर दुकानदार अशोक की मौत हो गई थी।