Last Updated:
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लेकर तमाम तरह की अफवाहें छाई रहती हैं. जब एक्ट्रेस के चुनाव लड़ने की अफवाहें फैलीं, तो उन्होंने जवाब देना जरूरी समझा. एक्ट्रेस ने कहा कि वे पहले एक्टर हैं. अभी उनका चुनाव लड़ने क…और पढ़ें
एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है.
हाइलाइट्स
- अक्षरा सिंह ने पटना में ‘रुद्रशक्ति’ का प्रमोशन किया.
- फिल्म शिव-पार्वती की कहानी पर आधारित है.
- अक्षरा सिंह का चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.
अक्षरा ने कहा कि यह एक शानदार और तेज सफर रहा और उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी. बिहार फिल्म नीति पर उन्होंने कहा कि वह बिहार की बेटी हैं और यहीं काम करना चाहती हैं. चुनाव लड़ने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि मैं पहले एक्टर हूं, अभी चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. अक्षरा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने डांस और गाना गाते हुए वीडियो पोस्ट करती हैं.
अक्षरा सिंह ने मूल रूप से भोजपुरी सिनेमा में काम किया है. वे अपनी परफॉर्मेंस की वजह से कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उन्हें लोग ‘सरकार राज’ और ‘सत्या’ जैसी फिल्मों में दमदार रोल के लिए जानते हैं. वे भोजपुरी की बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी, जिसमें वे रवि किशन के अपोजिट नजर आई थीं.
फैन फॉलोइंग है जबरदस्त
अक्षरा सिंह 2011 में फैमिली ड्रामा ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’ में नजर आई थीं. वे हिंदी टीवी शो ‘काला टीका’ और ‘सर्विस वाली बहू’ का भी हिस्सा रही हैं. वे शो ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में गांधारी का रोल भी निभा चुकी हैं. वे ‘सौगंध गंगा मैया की’, ‘दिलेर’, ‘साथिया’, ‘धड़कन’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘लव मैरिज’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें