Last Updated:
ग्रेसी सिंह, ‘लगान’ और ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ की अदाकारा, अब ब्रह्माकुमारी बन चुकी हैं. उन्होंने 2013 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी और आध्यात्म की राह चुनी. आज उनका 45वां जन्मदिन है.
ये 45 की उम्र में भी कुंवारी हैं.
हाइलाइट्स
- ग्रेसी सिंह ने 2013 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी.
- ग्रेसी सिंह अब ब्रह्माकुमारी बन चुकी हैं.
- ग्रेसी सिंह का आज 45वां जन्मदिन है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की वो अदाकारा, जो अपनी मासूमियत, सादगी और दिलकश मुस्कान से लोगों को दिलों की रानी बनीं. सुंदर प्यारी और मासूम छवि वाली इस एक्ट्रेस की मनमोहक मुस्कान उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है. हिंदी सिनेमा में इस अदाकारा ने फिल्म ‘हु तू तू‘ के साथ कदम रखा, लेकिन पहचान नहीं मिली. 2001 में बॉलीवुड के सुपरस्टार की हीरोइन बनीं और किस्मत चमक गई. दो ब्लॉबस्टर फिल्में देने वाली ये हसीना अब शोबिज से गायब हो चुकी है और ब्रह्मकुमारी बन गई है.
‘लगान‘ की गौरी, मुन्ना भाई एमबीबीएस ‘डॉ. सुमन’ बन छाईं
‘लगान‘ का सफलता के बाद ग्रेसी सिंह को एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर आने लगे. ‘अरमान’ , ‘पहली नज़र का पहला प्यार’ , हम आपके दिल में रहते हैं, ‘मिलते है चांस बाय चांस’ , मुस्कान, ‘गंगाजल’ जैसी हिट फिल्मों में भी नजर आईं. 2001 में ब्लॉकबस्टर ‘लगान’ से उन्हें खास पहचान मिली. किरदार गौरी ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. उनकी सादगी और अभिनय को खूब सराहा गया. यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नामांकित हुई थी. ग्रेसी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस में संजय दत्त के साथ ‘डॉ. सुमन’ उर्फ ‘चिंकी‘ का किरदार निभाया. उनका अभिनय दर्शकों और क्रिटिक्स को बहुत पसंद आया. उनकी मासूमियत और मुस्कान इस फिल्म की हाइलाइट थी.
View this post on Instagram