बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन 26 जुलाई 2025 को सोनभद्र जनपद में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता रेणुकूट स्थित आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कॉलेज में सुबह 9 बजे से शुरू होगी।
जनपद संयोजक विवेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि बढ़ाना और इसके प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष जनपद स्तर पर संस्कृत गीत प्रतियोगिता और संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (बाल वर्ग) का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार के तहत 1000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के तहत 800 रुपये और तृतीय पुरस्कार के तहत 700 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, तीन सांत्वना पुरस्कार, प्रत्येक 500 रुपये के होंगे। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दिन ऑनलाइन आवेदन पत्र और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र https://upsanskritpratibhakhoj.com पर जा सकते हैं या जनपद संयोजक विवेक कुमार पाण्डेय से मोबाइल नंबर 9580018537 पर संपर्क कर सकते हैं।