Last Updated:
साल 1965 की वो फिल्म जिसमें शशि कपूर और शर्मिला टैगोर जैसे कई कलाकारों ने काम किया था. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म में धर्मेंद्र को शशि कपूर के भाई का रोल मिला था. ल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बलराज साहनी की ये फिल्म धमाल मचा गई थी.
- फिल्म में शशि कपूर ने अहम रोल निभाया था.
- धर्मेंद्र ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.
साल 1965 में आई इस फिल्म में बलराज साहनी ने लीड रोल निभाया था. फिल्म में दिखाई गई अमीर से गरीब बनने की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था.
इतना ही नहीं फिल्म की सफलता का कारण इसकी मजबूत कहानी, बेहतरीन एक्टिंग और फिल्म की जान उसका संगीत था. समीक्षकों ने भी इस फिल्म की जमकर सराहना की थी. फिल्म की कहानी और गानों की तो लोग आज भी मिसाल देते हैं.
70 लाख बजट, 6 करोड़ कमाई
साल 1965 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम है ‘वक्त’. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया था कि फिल्म ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी . यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 70 लाख के बजट में तैयार किया गया था. फिल्म ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी. फिल्म की इतनी शानदार कमाई उस दौर के हिसाब से एक बड़ा रिकॉर्ड था. यह फिल्म अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.

फिल्म ने रच दिया था इतिहास
धर्मेंद्र थे पहली पसंद
बता दें कि साल 1965 में रिलीज हुई बलराना साहनी की इस फिल्म में जिस तरह रईस आदमी गरीबी झेलता है, ये देख लोग थिएटर में फूट फूटकर रोए थे कि वक्त को कुछ पता नहीं, कब किसकी जिंदगी कैसे बदल जाए.यह फिल्म आज भी क्लासिक सिनेमा के लिए शानदार उदाहरण है और हर पीढ़ी के लोग इसे देखना पसंद करते हैं.