लखनऊ/एबीएन न्यूज। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने फर्जी एसओजी टीम बनाकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत चार नकली पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का सदस्य बनकर लोगों को ठगने के साथ ही निवेश के नाम पर पैसा डबल करने का लालच भी देता था।
गोमतीनगर पुलिस और पूर्वी जोन की क्राइम टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर इस गैंग को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में विशाल कुमार, रामबहादुर, राम प्रसाद और अंजनी कुमार शामिल हैं। ये सभी फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को एसओजी टीम का सदस्य बताते थे और भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते थे। गैंग के सदस्य निवेश के नाम पर पैसा डबल करने का दावा करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 30 चिल्ड्रन बैंक की गड्डियां (500-500 रुपये की नोट साइज की) और 8 गड्डियां जिन पर ऊपर असली 500 रुपये के नोट लगे हुए थे, बरामद की हैं।
पुलिस ने ठगों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने फर्जी एसओजी टीम बनाकर ठगी करने की बात कबूल की है। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों और उनके नेटवर्क की भी जांच कर रही है। लखनऊ पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से कई पुराने ठगी के मामलों का खुलासा होने की संभावना है।