Last Updated:
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे इंस्टाग्राम चलाना सीख रहे हैं. फैंस ने उनका स्वागत किया है.
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन इंस्टाग्राम चलाना सीख रहे हैं.
- फैंस ने अमिताभ बच्चन का इंस्टाग्राम पर स्वागत किया.
- अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ होस्ट करते नजर आएगे.
अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम में शेयर करने से पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसे शेयर किया. वीडियो में वह ऑरेंज जैकेट और मैचिंग बंदाना में नजर आए. सेल्फी स्टाइल में शूट किए गए इस वीडियो में बिग बी बड़ी ही मासूमियत भरे अंदाज में कहते वो इंस्टाग्राम सीख रहे हैं.
वीडियो में क्या है?
वीडियो में बिग बी कहते हैं- ‘तो मैं इंस्टाग्राम चलाना सीख रहा हूं और भरोसा है कि ये काम करेगा…’ हालांकि, वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया है. अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर अब लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram