Last Updated:
एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप पर 21 साल के लड़के की हत्या के बराबर अपराध, लापरवाही से गाड़ी चलाने और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया है. गुवाहाटी पुलिस ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है.
हाइलाइट्स
- गुवाहाटी पुलिस ने एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को गिरफ्तार किया.
- नंदिनी पर 21 साल के लड़के की हत्या का आरोप है.
- नंदिनी पर हिट एंड रन और सबूत नष्ट करने का आरोप.
मुंबई. एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को गुवाहाटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नंदिनी को 21 साल के स्टुडेंट की मौत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक्ट्रेस पर हिंट एंड रन आरोप है. इतना ही नहीं असमिया एक्ट्रेस पर हत्या के बराबर अपराध, लापरवाही से गाड़ी चलाने और सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया है. असम के समाचार नेटवर्क जीप्लस की रिपोर्ट के मुताबिक, नंदिनी को बुधवार सुबह 1:30 बजे आधिकारिक रूप से गिरफ्तार किया गया. मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 जोड़ी है.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना 25 जुलाई को गुवाहाटी के दक्षिणगांव इलाके में सुबह 3 बजे हुई. मृतक की पहचान नलबाड़ी पॉलिटेक्निक के स्टुडेंट समीउल हक के रूप में हुई है. समीउल गुवाहाटी नगर निगम में पार्ट-टाइम काम भी करता था.
View this post on Instagram