Last Updated:
AI ने फिल्म ‘सैयारा’ के गाने को किशोर कुमार की आवाज में रीक्रिएट किया, जिसे सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. आपने अब तक नहीं सुना तो यहां देखिए…
हाइलाइट्स
- AI ने ‘सैयारा’ गाने को किशोर कुमार की आवाज में रीक्रिएट किया.
- सोशल मीडिया पर इस गाने को खूब सराहा जा रहा है.
- Spotify के ग्लोबल टॉप 50 में ‘सैयारा’ शामिल हुआ है.
AI का कमाल, फैंस हैरान
यहां सुनिए किशोर कुमार की आवाज में ‘सैयारा’ की AI वर्जन
नई जनरेशन भी हुई मुरीद
इस रिक्रिएट वर्जन को सुनकर सोशल मीडिया पर किशोर कुमार फैंस से लेकर नई जनरेशन तक सभी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. यूट्यूब पर अपलोड होते ही इस गाने ने हजारों व्यूज बटोर लिए हैं और लोग इसे ‘विंटेज ब्यूटी’ और ‘साउंड ऑफ सोल’ जैसे टैग के साथ इसे ऑरिजनल से भी अच्छा बता रहे हैं.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें