Last Updated:
अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी. विनोद खन्ना के आने के बाद लोगों ने कहा कि ये ही वो एक्टर हैं, जो बिग बी को रिप्लेस कर सकते हैं. ऐसा तो नहीं हो सका. लेकिन, एक दूसरे एक्टर ने अमिताभ बच्चन को टक्कर दी औ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 80 के दशक में इस एक्टर ने कई हिट फिल्में दी.
- 100% ऑक्यूपेंसी के साथ खुलती थी फिल्में.
- इस एक्टर ने जमीनी स्तर पर सिनेमा को संभाले रखा.
ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के ‘डिस्को डांसर’ हैं. मिथुन चक्रवर्ती भले ही ग्लैमर की चमक-दमक से दूर रहते हों, लेकिन 1980 और 90 के दशक में उन्होंने वो मुकाम हासिल किया जिसे आज भी सिनेमा हॉल मालिक याद करके गर्व महसूस करते हैं. एक वक्त ऐसा भी था जब सिंगल स्क्रीन सिनेमाओं का पूरा कारोबार मिथुन के नाम पर ही चलता था और कई बार उन्हें अमिताभ बच्चन से भी बड़ा स्टार कहा जाने लगा था.
थिएटर मालिकों के लिए मिथुन मतलब HIT का गारंटी

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया है. कभी मेकर्स ने उन्हें कहा करते थे कि तुम हीरो नहीं बनने वाले, बनो तो मुझे बताना. बाद में मिथुन ने अपने काम के ऐसी जगह बनाई कि कोई उनकी टक्कर का नहीं था. डेब्यू करते ही उन्होंने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था.
‘लोग उन्हें अमिताभ बच्चन से भी ऊपर मानने लगे थे’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब बॉलीवुड धीरे-धीरे ‘एलीटिस्ट’ दौर में जा रहा था, तब मिथुन ने जमीनी स्तर पर सिनेमा को संभाले रखा. 1985 से 1990 के बीच उन्होंने कई ऐसे हिट दिए कि लोग उन्हें अमिताभ बच्चन से भी ऊपर मानने लगे थे.’ विषेक चौहान ने ने आगे कहा कि मिथुन इतने बड़े हो गए और इतनी हिट फिल्में दी हैं तो उन्होंने भी उस तरह की स्टारडम देखा है.
मिथुन की ऊटी मॉडल
आज भी एक्टिव हैं मिथुन
थुन चक्रवर्ती हाल ही में श्रीमान vs श्रीमती नाम की एक रोमांटिक-कॉमेडी लीगल ड्रामा में नजर आए, जो मई में रिलीज हुई थी. इसके अलावा वो विवेक अग्निहोत्री की बहुप्रतीक्षित फिल्म द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, जो 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें