Last Updated:
विद्या बालन के एक्टिंग करियर की कल्ट मूवी ‘परिणीता’ फैंस की फेवरेट मानी जाती है. फिल्म की 20वीं सालगिरह के मौके पर इस मूवी को सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के बाद कैसे विद्या को मुश्किलों के सामना करना पड़ा था. इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन उन सितारों में से एक हैं, जिन्होंने टीवी से बॉलीवुड का सफर तय किया और अपनी अदाकारी से खुद का पहचान बनाई और सुपरस्टार्स हसीनाओं की लिस्ट में शुमार हुईं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं. विद्या ने साल 2005 में ‘परिणीता’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इन 20 सालों में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया. टीवी से सिनेमा का तक विद्या बालन का ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं रहा. उन्होंने करियर की शुरुआती जर्नी को लेकर कुछ अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कैसे उन्हें फिल्मों के बजाय फोटोशूट्स के दौरान ‘यंग और सेक्सी दिखने’ का दबाव महसूस हुआ.

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में अपनी करियर की शुरुआती जर्नी को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘परिणीता मेरे लिए गेमचेंजर रही. मेरा कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था और उस स्तर की शुरुआत मिलना किसी सपने से कम नहीं था. लोग मुझे रातों-रात पहचानने लगे. अवॉर्ड्स मिलने लगे, बड़े डायरेक्टर्स कॉल करने लगे.’

हालांकि, इस सफलता के बाद भी विद्या को अपने लुक्स को लेकर एक अलग तरह के दबाव का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया, ‘फोटोशूट्स के दौरान लोग कहते, ‘चलो कुछ नया ट्राई करते हैं’. उनकी बातों को सुनकर मैं सोचती थी, ‘तुमने मेरे बारे में क्या देखा है जो कुछ नया ट्राई करना चाहते हो?’ वे कहते थे, ‘चलो तुम्हें कम उम्र और सेक्सी दिखाते हैं.’ और मैं एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार थी. शुरुआत में मुझे ये सब एक्सप्लोर करना ठीक लगा, लेकिन एक वक्त के बाद ये बेहद थकाने वाला हो गया.

विद्या ने आगे कहा, मैं एक लड़की नहीं थी. मैं 26 साल की थी और पूरी तरह से एक महिला थी. मुझे ये ‘कम उम्र दिखने’ का दबाव बेवजह और परेशान करने वाला लगता था, खासकर शूट्स के दौरान… मैं बिल्कुल भी नहीं समझ पाती थी. ने कभी फिल्मी मैगजीन नहीं पढ़ी थी, न ही इंटरनैशनल ग्लॉसीज देखी थीं. एक्टिंग हमेशा मेरा फोकस था.

विद्या बालन की पहली फिल्म ‘परिणीता’ को इसके 20वें साल पर फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. PVR INOX ने बुधवार को ऐलान किया कि यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 29 अगस्त 2025 से देशभर के चुनिंदा थिएटर्स में एक हफ्ते के लिए री-रिलीज होगी.

फिल्म ‘परिणीता’ की बात करें तो विद्या बालन के साथ फिल्म में संजय दत्त और सैफ अली खान नजर आए थे. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट थी, जिसने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की थी. ये फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के बंगाली उपन्यास पर आधारित थी. इसे प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया और विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था.

फिल्म की कहानी 1960 के दशक के कोलकाता की है. इसमें विद्या ने ललिता का किरदार निभाया है, जो एक अनाथ लड़की होती है और अपने मामा के घर में पली-बढ़ी होती है. उसका बचपन का दोस्त शेखर (सैफ अली खान) से उसका रिश्ता काफी कॉम्पलेक्स से भरा होता है. फिल्म प्यार, समाज के भेदभाव और आत्म-सम्मान जैसे विषयों को छूती है.

आपको बता दें कि विद्या को आखिरी बार ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था, जिसमें कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित भी थे.