Last Updated:
हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में जहां उम्र छुपाना एक आम चलन है. वहीं, एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने अपने सफेद बालों को अपनाकर एक अलग ही मिसाल कायम की. उन्होंने बताया इसके लिए उन्हें उनके पति नसीरुद्दीन शाह ने प्र…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रत्ना पाठक ने सफेद बालों को अपनाया.
- पति नसीरुद्दीन शाह ने बाल रंगना बंद करने को कहा.
- सफेद बालों के कारण फिल्मी ऑफर कम हुए.
बीबीसी न्यूज़ हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में रत्ना पाठक ने सिग्नेचर हेयरस्टाइल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ये फैसला उनका अपना था. लेकिन इसे अपनाने में उनके पति और दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह की अहम भूमिका रही.
सिग्नेचर हेयरस्टाइल पर बोलीं रत्ना पाठक
नसीरुद्दीन ने कहा- बाल रंगना बंद करो…
उन्होंने स्वीकार किया कि स्टार्स के लिए अपनी उम्र को अपनाना और स्वीकार करना बहुत मुश्किल होता है. बातचीत में रत्ना ने कहा- आपकी जिंदगी की अनिवार्यताएं… आप उनसे कितनी देर तक दूर रह सकते हैं? और अगर आप उनसे लड़ने की कोशिश करते हैं, तो आप मूर्ख लगने लगते हैं. यह मेरी राय है. उन्होंने कहा कि अपने बालों के प्राकृतिक रंग को अपनाने का विचार उनके पति नसीरुद्दीन से आया. उन्होंने कहा, ‘नसीर का इसमें एक रोल था. उन्होंने मुझे बाल रंगना बंद करने को कहा और मैं आपको नहीं बता सकती कि यह कितना राहत देने वाला था. यह मुश्किल था, मेरे काम के ऑफर कम हो गए क्योंकि जो मेल स्टार्स मेरे साथ काम कर सकते थे, वे अभी भी अपने बाल रंग रहे थे.’
‘अब मैं दादी-नानी की कैटेगरी में आ गई’
आखिरी बार धक-धक में आईं नजर
आपको बता दें कि रत्ना पाठक शाह को सबसे ज्यादा लोकप्रियता टीवी शो साराभाई वर्सेस साराभाई से मिली थी. उनकी हालिया फिल्म धक-धक (2023) रही, जिसमें उन्होंने महिला सशक्तिकरण की कहानी को मजबूती से निभाया.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें