लखनऊ/एबीएन न्यूज। आरडीएसओ (अनुसंधान डिज़ाइन एवं मानक संगठन) में 31 जुलाई 2025 को महानिदेशक श्री उदय बोरवणकर की अध्यक्षता में जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए 01 अधिकारी एवं 04 कर्मचारियों के सम्मान में एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रशासन द्वारा सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सहित आरडीएसओ के वरिष्ठ अधिकारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन भी उपस्थित रहे।

सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने संगठन की प्रगति में इन कर्मचारियों के योगदान को याद करते हुए उनके सेवाकाल की सराहना की। इस मौके पर उन्हें सम्मानित कर उनके सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की कामनाएं की गईं। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया और आरडीएसओ परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।