बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। अनपरा के काशीमोड़ स्थित सहारा न्यूज ब्यूरो कार्यालय ऊर्जांचल में बुधवार को केक काटकर 15वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता से जुड़े लोगों और समाज के विभिन्न वर्गों से आए गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल रिया पैलेस के एमडी फिरतू राम यादव और सीआईएसएफ के एसआई सुभाष राम भारती ने सहारा कार्यालय के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि, “मीडिया में आज भी राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक का नाम अदब से लिया जाता है।” उन्होंने सहारा कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा समय में मीडिया चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कार्य कर रही है, फिर भी सहारा अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।
इस अवसर पर सहारा न्यूज ब्यूरो कार्यालय ऊर्जांचल/सिंगरौली के इंचार्ज आर.पी. सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सहारा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्थापना दिवस समारोह में क्षेत्र के कई पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ हुआ।