Last Updated:
फिल्म ‘कटहल’ ने 71वें नेशनल अवॉर्ड में बाजी मारते हुए बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शानदार जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट किया है.
हाइलाइट्स
- ‘कटहल’ में सान्या मल्होत्रा का लीड रोल है.
- ‘कटहल’ की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है.
- ‘कटहल’ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने जीत का जश्न मनाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह खुशखबरी शेयर की और लिखा – ‘थैंक यू, जय माता दी.’ एकता कपूर ने जीत के बाद अपनी खुशी और आभार जताते हुए कहा, ‘मैं इस बड़े सम्मान के लिए ज्यूरी का शुक्रिया अदा करती हूं. हमारे काम और कहानियों की पसंद को पहचान मिलना बेहद सुकून देने वाला है. मैं खुश हूं कि मुझे गुनीत मोंगा, अचिन जैन, बालाजी और नेटफ्लिक्स जैसे शानदार साथी मिले. मैं यह अवॉर्ड अपनी शानदार कास्ट और क्रू के साथ बांटना चाहती हूं, जिन्होंने इस फिल्म को कई तरीकों से संवारने में योगदान दिया.’

(Instagram@ektarkapoor)
यह मेकर्स के लिए बड़ी जीत है, क्योंकि फिल्म ने एक सामाजिक मुद्दे को मजेदार अंदाज में और अलग तरीके से पेश किया. सान्या मल्होत्रा, मेघा शुक्ला, आनंद वी. जोशी और बाकी कलाकारों की एक्टिंग ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया. अपनी ताजा कहानी, सच्ची लगने वाली परफॉर्मेंस और हल्के-फुल्के व्यंग्य के साथ फिल्म ने हर किसी का दिल जीत लिया. बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का हालिया नेशनल अवॉर्ड इस बात का सबूत है कि अब दर्शक और आलोचक, दोनों ही दमदार कंटेंट वाली कहानियों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
दिल को छूती ‘कटहल’ की कहानी
कटहल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री की कहानी मजेदार से दिखने वाले छोटे से कस्बे मोबा में सेट है. यहां इंस्पेक्टर महीमा बसोर (सान्या मल्होत्रा) एक अजीब केस सुलझाने निकलती हैं. एक विधायक के घर से दो कटहल चोरी हो गए हैं, जो मामला शुरू में बेमतलब और मजाकिया लगता है, वह जल्द ही एक लापता लड़की के गंभीर केस में बदल जाता है. महीमा अपनी समझदारी और हिम्मत से तस्करी और सामाजिक अन्याय जैसे बड़े मुद्दों को सामने लाती हैं.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें