Last Updated:
तमिल सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन मधन बॉब का 71 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कैंसर से जूझ रहे थे. उनकी मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
हाइलाइट्स
- तमिल सिनेमा के कॉमेडियन मधन बॉब का निधन.
- मधन बॉब ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
- कैंसर से जूझ रहे थे, चेन्नई में ली अंतिम सांस.
मदन बॉब का असली नाम एस. कृष्णमूर्ति था. उन्होंने चार दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में 200 से ज्यादा तमिल फिल्मों में काम किया. 1990 और 2000 के दशक में वे लगभग हर घर में पहचाने जाने वाले कॉमेडियन बन गए थे. उनकी सबसे खास बात थी उनकी बड़ी-बड़ी आंखें, फुर्तीले एक्सप्रेशन्स और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग. लोग उनकी हरकतों पर हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते थे.
कई कॉमेडी सीरियल्स में किया था काम
फिल्मों के अलावा मदन बॉब छोटे पर्दे पर भी काफी पॉपुलर थे. उन्होंने सन टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘असाथा पोवाथु यारु’ में जज की भूमिका निभाई. इस शो में उनकी चुटीली बातें और फनी रिएक्शन हर उम्र के दर्शकों को खूब पसंद आए.
भाई-बहनों में थे सबसे छोटे
मदन बॉब अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में, उनका हास्य और उनकी यादें लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. तमिल सिनेमा ने एक सच्चा कलाकार खोया है.