सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) गृहिणियों को आपात स्थितियों में तुरंत सहायता देने के लिए प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) प्रशिक्षण दे रही है। कंपनी की सभी परियोजनाओं और इकाइयों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को प्राथमिक उपचारकर्ता बनाना है।

अब तक आयोजित 121 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से एनसीएल परिवार की 4000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षण में महिलाओं को सीपीआर (हृदय पुनर्जीवन), सड़क दुर्घटनाओं में आपात सहायता, सांप काटने पर प्राथमिक उपचार, जलने या गंभीर चोट पर त्वरित उपचार, रक्तचाप और सामान्य रोगों की पहचान जैसी अहम जानकारियाँ दी जा रही हैं।

ग़ौरतलब है कि 27 जनवरी को इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई थी। महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एनसीएल की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है, जिससे गृहणियां अपने परिवार और समाज के लिए संकट के समय मददगार साबित हो सकेंगी।
![]()













