बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह लगभग 5:30 बजे मिश्रा गांव के पास हुई। बताया जा रहा है कि युवक रेलवे लाइन से पैदल जा रहा था, तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक के कपड़ों की जांच के दौरान एक पर्ची में मोबाइल नंबर मिला, जिसके माध्यम से उसकी पहचान धन सिंह (17 वर्ष), पुत्र नाम सिंह, निवासी ग्राम कवर्धा, थाना कुकडूर, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। युवक बीना में रहकर जीविकोपार्जन करता था। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
![]()













