शक्तिनगर/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना में श्री संदीप नायक ने कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। ऊर्जा क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक अनुभव रखने वाले श्री नायक को एनटीपीसी के एक अनुभवी और समर्पित अधिकारी के रूप में जाना जाता है।
वर्ष 1989 में कार्यकारी प्रशिक्षु (ईटी) के रूप में एनटीपीसी में शामिल हुए श्री नायक ने विंध्याचल, नोएडा, नई दिल्ली और कहलगांव जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं में सेवाएं दी हैं। उन्होंने ऑपरेशन, कॉमर्शियल एवं कंसल्टेंसी जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर संगठन के लक्ष्यों को सुदृढ़ दिशा प्रदान की है।
श्री नायक ने 1989 में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, जबलपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त की। कार्यभार संभालते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रणाली, प्लांट प्रचालन, तृतीय चरण विस्तार, पर्यावरण मानकों का अनुपालन एवं सामाजिक विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगे।
उन्होंने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में प्लांट से जुड़े प्रमुख मुद्दों का गहन विश्लेषण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, यूनियन और एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों से संवाद कर समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए स्पष्ट निर्देश भी प्रदान किए।