बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 18 जुलाई को पिंटू गिरी खड़िया से बीना लौट रहा था। शनि मंदिर बीना के पास खड़े ट्रक में संतुलन खोकर उसकी बाइक टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज करा रहे थे। दो दिन पूर्व ही परिजन उसे बीना स्थित आवास पर लेकर आए थे, जहां सोमवार सुबह लगभग 7 बजे उसकी मौत हो गई।
मृतक के भाई मुन्ना गिरी ने बताया कि पिंटू पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था और खड़िया में होटल चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके दो छोटे-छोटे बेटे हैं जिनकी उम्र लगभग पांच और छह वर्ष है।
![]()













