सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिले में कोन थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित निजी अस्पताल भारत हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर स्थित बैंक मोड़ पंचमुहान सोनभद्र में चिकित्सा के दौरान लगभग 12 वर्षीय एक बालक की मृत्यु की खबर सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। इस घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
जांच समिति में उप जिलाधिकारी ओबरा को अध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक ओबरा को सदस्य तथा डॉ. प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र को सदस्य नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया है कि भारत हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर के पंजीकरण, उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था, उपलब्ध सुविधाएं, चिकित्सकों की योग्यताओं एवं पैरामेडिकल स्टाफ की जांच करें तथा मानकों के अनुरूप अस्पताल के संचालन की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें।
समिति को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अस्पताल में हुई घटना की संपूर्ण जांच कर एक पक्ष में आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में निजी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।