सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों एवं पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों व स्कूल के बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने, स्वतंत्रता के प्रतीकों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के लिए अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा।
पहला चरण 8 अगस्त 2025 तक चलेगा, जिसमें विद्यालयों में वाद-विवाद, रंगोली, चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। दूसरा चरण 9 से 12 अगस्त 2025 तक होगा, जिसमें तिरंगा पैदल रैली, मोटरसाइकिल रैली, सैनिकों व पुलिसकर्मियों को आभार पत्र भेजने जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। इसी दौरान 11 अगस्त को कलेक्ट्रेट परिसर से तिरंगा बाइक रैली और स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में तिरंगा महोत्सव मेला आयोजित होगा। तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त तक सरकारी कार्यालयों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लाइटिंग की जाएगी।
जिलाधिकारी ने झंडा फहराने से संबंधित सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रमुख चौराहों व पार्कों में सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापार मंडल व स्वयं सहायता संगठनों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाएं और लोगों को भी प्रेरित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) वागीश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, समाजसेवी ओम प्रकाश त्रिपाठी एवं संतकीनाराम स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य गोपाल सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।