सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन‘‘ की शताब्दी महोत्सव तैयारियों एवं ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान से जुड़े कार्यक्रमों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन‘‘ की शताब्दी महोत्सव के अवसर पर 8 एवं 9 अगस्त 2025 को क्रांतिकारियों के सम्मान में जनपद के शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों व अमृत सरोवरों के तट पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव‘‘ में स्कूली बच्चों, किशोरों एवं युवाओं की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (काकोरी ट्रेन एक्शन, मैनपुरी षड्यंत्र केस एवं स्वतंत्रता संग्राम की घटनाएं), चित्रकला प्रतियोगिता (स्थानीय नायक एवं क्रांतिकारी घटनाएं), सुलेख व निबंध प्रतियोगिता (स्वतंत्रता संग्राम के नायक व घटनाएं), तथा भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता (काकोरी के प्रेरणादायी प्रसंगों पर आधारित) आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रभात फेरी आयोजित कराई जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएं आजादी के नायकों के चित्र, देशभक्ति के नारे वाली पट्टिकाएं लेकर राष्ट्रभक्ति के गीत गाते हुए भाग लेंगे। प्रार्थना सभाओं में काकोरी ट्रेन एक्शन और इसके नायकों पर चर्चा की जाएगी।
जिलाधिकारी ने ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त 2025 तक आयोजित कार्यक्रमों की फोटो, वीडियो एवं सेल्फी संस्कृति विभाग के पोर्टल https://culturalevents.in पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने रक्तदान शिविर, अस्पतालों में फल वितरण, अमृत वाटिकाओं व स्मारकों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने तथा नागरिक सुरक्षा संगठन व पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) वागीश कुमार शुक्ला, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, समाजसेवी ओम प्रकाश त्रिपाठी और संतकीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।