बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कृष्णशिला रेलवे स्टेशन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15075/15076) का स्टॉपेज पुनः बहाल किए जाने पर कोल इंडिया आई.टी.आई. एम्प्लाइज एसोसिएशन (सीटिया–सीटू) के सदस्यों ने रेलवे प्रशासन और संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बुधवार को शाम लगभग 4 बजे स्टेशन परिसर में मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई गई और स्टेशन प्रबंधक श्री मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा गया।
सीटिया (सीटू) संगठन के महासचिव प्रकार पटेल ने बताया कि त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्टॉपेज बहाल होने से मरीजों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने उच्च श्रेणी आरक्षण टिकट बुकिंग की सुविधा और वाराणसी के लिए प्रतिदिन ट्रेन संचालन की मांग भी रखी।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिन सत्य प्रकाश, संगठन मंत्री सुनील कुमार सिंह, कृष्णशिला शाखा सचिव राम आश्रय पटेल, उग्रसेन, संदीप कुमार, सुजीत सुमन, जितेंद्र वर्मा, लाले प्रसाद सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। संगठन ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।