बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ब्लॉक-बी परियोजना द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम पंचायत मेहदेहिया में नि:शुल्क पोषण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान आंगनबाड़ी के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं और बच्चों को गुड़, दलिया, मूंगफली, प्रोटीन पाउडर और सेरेलेक पाउडर जैसे उच्च गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार वितरित किए गए। इस शिविर में कुल 76 महिलाएं एवं बच्चे लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर परियोजना नोडल अधिकारी (सीएसआर), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय सरपंच उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एनसीएल अपनी सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों के माध्यम से समय-समय पर पोषण शिविर, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।