बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की बीना परियोजना में गत मंगलवार को 10वीं एनसीएल अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलन, भारोत्तोलन एवं शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता संपन्न हुई। 3 से 5 अगस्त तक आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 276 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 27 महिलाएं शामिल रहीं। विभिन्न वेट ग्रुप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुरुष एवं महिला प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह में निदेशक (मानव संसाधन) श्री मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी को खेल-कूद गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा एनसीएल द्वारा कर्मियों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की सराहना की।
प्रतियोगिता में निगाही परियोजना के श्री नीरज द्विवेदी ने मिस्टर एनसीएल का खिताब जीता। स्ट्रॉन्ग मैन ऑफ एनसीएल का खिताब जयंत परियोजना के श्री पप्पू सक्सेना, स्ट्रॉन्ग वूमन ऑफ एनसीएल का खिताब एनएससी की श्रीमती सरिता देवी, और बेस्ट लिफ्टर का खिताब एनसीएल मुख्यालय के श्री अनुप कुमार को मिला। टीम प्रदर्शन में बीना परियोजना ने प्रथम, दुधीचुआ ने द्वितीय और एनएससी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में एनसीएल के जेसीसी सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी, विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि एनसीएल प्रतिवर्ष कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु क्रिकेट, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, कैरम, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।