बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की कृष्णशिला परियोजना में मंगलवार को अधिकारी क्लब में संविदाकर्मियों हेतु परिवार परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान चिकित्सा अधिकारी, कृष्णशिला ने उपस्थित कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को कार्य-जीवन संतुलन, चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण, बेहतर जीवनशैली आदि के बारे में जानकारी दी और मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया।
परियोजना अधिकारी श्री सुधीर कुमार झा ने संबोधित करते हुए एनसीएल की सफलता में सभी कर्मियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने संविदाकर्मियों और उनके परिवारों के समग्र विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। कार्यक्रम में परियोजना के स्टाफ अधिकारी (खनन), स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), स्टाफ अधिकारी (सिविल), स्टाफ अधिकारी (विद्युत एवं यांत्रिकी) तथा जेसीसी सदस्य उपस्थित रहे। केएनआईएल-एसआईपीएल, खेमका कैरियर्स और पीसीयूएस के कर्मियों एवं उनके परिजनों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
गौरतलब है कि एनसीएल समय-समय पर कर्मियों की जीवनशैली सुधारने और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है। इसी क्रम में एनसीएल की अमलोरी परियोजना द्वारा 29 जुलाई को भी संविदाकर्मियों के लिए परिवार परामर्श शिविर आयोजित किया गया था।