Last Updated:
विजय देवरकोंडा की 130 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म किंगडम फ्लॉप साबित हो रही है. इस बीच, विजय को ईडी ने अवैध सट्टेबाजी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के बाद विजय ने सफाई दी है.

विजय देवरकोंडा ने तर्क दिया कि गेमिंग ऐप्स और अवैध सट्टेबाजी ऐप्स अलग-अलग हैं और इसलिए इन्हें एक साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने आगे दावा किया कि जिन ऐप्स का वह प्रमोशन कर रहे थे, वे पूरी तरह कानूनी हैं और सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त हैं. इस साल मार्च में, हैदराबाद में 25 सेलिब्रिटीज़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, प्रणीता और निधि अग्रवाल समेत अन्य लोग शामिल थे, जिन पर अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने का आरोप था.
प्रकाश राज और राणा दग्गुबाती ने दी ये सफाई
शिकायत में लिखा था, “इन अवैध प्लेटफार्मों में हजारों लाखों रुपये शामिल हैं और यह कई परिवारों को, विशेष रूप से मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के परिवारों को संकट में डाल रहा है.” बाद में, प्रकाश राज ने स्वीकार किया कि भले ही उन्होंने 2015 में एक ऐसे विज्ञापन में काम किया था, लेकिन उन्होंने एक साल के भीतर ही इससे बाहर निकलने का फैसला किया. दूसरी ओर, राणा दग्गुबाती की टीम ने भी स्पष्ट किया कि उनका एंडोर्समेंट डील कानून के अनुरूप था.
राणा दग्गुबाती से 11 अगस्त को ईडी करेगी पूछताछ
राणा दग्गुबाती 11 अगस्त को ईडी के सामने पेश होने वाले हैं. मांचू लक्ष्मी को 13 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस साल जुलाई में, प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड सितारों उर्वशी रौतेला और सोनू सूद से भी सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ की थी. कई अन्य लोकप्रिय सेलिब्रिटीज़, जिनमें हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना शामिल हैं, से भी एजेंसी ने पूछताछ की थी. ईडी के एक अधिकारी ने कहा, “इन प्लेटफार्मों ने सेलिब्रिटीज़ और इन्फ्लुएंसर्स के साथ साझेदारी करके भारी व्यूज हासिल किए है. जबकि इन पर स्पष्ट रूप से प्रतिबंध लगे हुए थे.”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें