मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद को एक साथ कई सौगातें दीं। बुधवार को उन्होंने शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तैयार किए गए स्पंदन सरोवर और देश के सबसे बड़े वेस्ट म्यूजियम का भव्य उद्घाटन किया।

2 of 9
मुरादाबाद में सीएम योगी की रैली
– फोटो : अमर उजाला
साथ ही उन्होंने रक्षा बंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राज्य की सभी महिलाओं को आठ से 10 अगस्त तक यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की घोषणा भी की।

3 of 9
मुरादाबाद में सीएम योगी की रैली
– फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री ने दिल्ली रोड स्थित आवास विकास फेस-2 में 17 करोड़ रुपये की लागत से विकसित स्पंदन सरोवर का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां आयोजित म्यूजिकल लेजर शो को भी देखा, जिसमें सतयुग से लेकर कलियुग और कल्कि अवतार तक की कथा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

4 of 9
मुरादाबाद में सीएम योगी की रैली
– फोटो : अमर उजाला
इस तालाब को एक सुंदर वॉटर पार्क में तब्दील किया गया है, जिसमें 100 मीटर ऊंचे फव्वारों के साथ लेजर, संगीत और जल स्क्रीन के मेल से शो तैयार किया गया है। तालाब के किनारे सुंदर दीर्घा बनाई गई है, जहां लोग परिवार संग बैठकर शो का आनंद ले सकते हैं। मुख्यमंत्री ने शो की सराहना करते हुए इसे पर्यटन, मनोरंजन और ज्ञान का केंद्र बताया।

5 of 9
मुरादाबाद में सीएम योगी की रैली
– फोटो : अमर उजाला
देश का सबसे बड़ा वेस्ट म्यूजियम भी हुआ समर्पित
मुख्यमंत्री ने कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम द्वारा 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार वेस्ट म्यूजियम का भी लोकार्पण किया। यह देश का सबसे बड़ा म्यूजियम है जो पूरी तरह कूड़े पर केंद्रित है।