दलजीत कौर पर भी सैयारा का खुमार चढ़ गया है. दलजीत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ऊपर सैयारा के साइड इफेक्ट की बात कर रही हैं. वीडियो में उन्हें सेट पर शूटिंग के बाद जाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन कथित डायरेक्टर उनका हाथ पकड़ वापस खींच लाती है और शूटिंग करने के लिए कहती हैं. दलजीत अपना मुंह बनाती हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि एक्टरः सीन खत्म, शूट खत्म, पैकअप, डायरेक्टरः पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. वीडियो के बैकग्राउंड सैयारा का टाइटल ट्रैक चल रहा है.