Last Updated:
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इस साल की शुरुआत में अपनी विवादित टिप्पणी की वजह से बुरा फंसे थे. इसके बाद उनके पॉडकास्ट को नुकसान सहना पड़ा. बॉलीवुड सितारों ने दावा किया कि उन्होंने रणवीर के शो को बायकॉट कर दिया और…और पढ़ें
रणवीर इस साल की शुरुआत में बुरा फंस गए थे. आईजीएल (इंडिया गॉट लेटेंट) विवाद के बीच कई बॉलीवुड सितारों ने सामने आकर कहा कि उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया के शो पर जाना कैंसिल कर दिया. उनके आत्तिजनक कमेंट को देखते हुए उन्होंने यूट्यूबर के इनवाइट को ठुकरा दिया और अचानक से सबसे पॉपुलर यूट्यबर रणवीर के शो पर लोगों ने आना ही बंद कर दिया. बीयर बाइसेप को बॉलीवुड के गेस्ट मिलना बंद हो गए थे. माना जा रहा था कि बॉलीवुड ने यूट्यूबर को बायकॉट कर दिया है.
रणवीर ने बॉलीवुड के बायकॉट पर सफाई दी
रणवीर इलाहाबादिया को लेना पड़ा था ब्रेक
पॉडकास्टर ने आगे कहा, ‘मैं अतीत को नहीं बदल सकता था, लेकिन मैं भविष्य को बदल सकता हूं. मुझे छह साल की क्रेजी, नॉन-स्टॉप पॉडकास्टिंग जर्नी से एक फोर्स ब्रेक मिला. मैं बस आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं; मैंने बहुत से लोगों को माफ करने की कोशिश की है, यहां तक कि खुद को भी, और एक हद तक, मैं सफल रहा हूं’.
बता दें, विवाद तब बढ़ गया जब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने हस्तक्षेप किया, और रणवीर को लिखित माफी देने के लिए मजबूर किया गया. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की लेकिन उनकी टिप्पणियों को “अश्लील” कहा और उन्हें “गंदी मानसिकता” का आरोप लगाया जिसने समाज को शर्मसार किया. इन सबके बाद रणवीर ने एक वीडियो जारी कर अपनी ऑडियंस से माफी मांगी.
![]()











