जांच करती एफएसडीए की टीम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने रक्षाबंधन की वजह से जांच अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को मिलावट की आशंका पर 50 किलो सोनपपड़ी और 13 लीटर एडिबल ऑयल जब्त किया है। इनकी कीमत करीब 1.82 लाख रुपये है। इनके साथ दूध, खोआ, मिठाई समेत विभिन्न सामग्री के 32 नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
![]()













