सोनभद्र/एबीएन न्यूज। भिसुर गांव में दो दिन पूर्व गला रेतकर हत्या करने वाले 25 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कस्बे के पड़ोसी गांव खजूरी निवासी जाहिद उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है, जो भिसुर गांव के श्रमिक शंभू खरवार की हत्या के मामले में वांछित था। वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
शनिवार की भोर करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कनहर नदी के श्मशान घाट के रास्ते से होते हुए झारखंड भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में कोतवाली दुद्धी, विंढमगंज, म्योरपुर और अमवार थानों की पुलिस टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर दी।
खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से आरोपी के पैर में चोट आई और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। घटनास्थल पर सीओ दुद्धी के अलावा इंस्पेक्टर मनोज सिंह, विंढमगंज प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल, म्योरपुर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे, फॉरेंसिक टीम और अन्य पुलिस बल मौजूद था। पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
![]()











