Last Updated:
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ बिजनेस कर लिया है. हाल ही में उन्होंने साल 2013 में रिलीज हुई ‘आशिकी 2’ को लेकर कहा कि कोई भी कंपोजर फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता था.
साल 2013 में रिलीज हुई थी आशिकी 2 फिल्म.मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स अपनी फिल्मों में दमदार म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं. सैयारा के लिए जब उन्हें साइन किया गया तो क्या उन पर दोनों विरासतों को निभाने और एक चार्टबस्टर एल्बम देने का दबाव था? इस पर मोहित सूरी ने खुलकर बात की. डायरेक्टर ने बताया कि उन पर ऐसा कोई दबाव नहीं था. ऐसा ही कुछ ‘आशिकी 2’ के साथ भी हुआ था. उसे बनाने में थोड़ा दबाव उन्होंने झेला, मगर आसानी से उसे पार भी पा लिया और एक हिट एलबम भी दी.
कोई भी म्यूजिक डायरेक्टर नहीं बनना चाहता था हिस्सा
आपको आज के लिए म्यूजिक बनाना होता है
मोहित सूरी ने वाईआरएफ का जताया आभार
मोहित कहते हैं, ‘हमारे जीवन में उतार-चढ़ाव आए और फिर भी हमने जो बनाया है, उसे बनाने में कामयाब रहे. लेकिन मैं वाईआरएफ का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे उस तरह म्यूजिक बनाने दिया जैसा मैं आमतौर पर करता हूं. यह पहली बार है जब वे कई कंपोजर्स और कई राइटर्स के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन यह सबसे अच्छी बात है. मेरे मेकर्स ने मेरी समझ को समझा और मुझे वैसा ही रहने दिया. ऐसा करने के लिए आप जानते हैं, बहुत सोच-विचार और बहुत विनम्रता की जरूरत होती है.’
![]()










