Last Updated:
Raksha Bandhan 2025: आज रक्षाबंधन के त्योहार के दिन देशभर में बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध रही हैं. बॉलीवुड सितारों ने भी प्यार भरे अंदाज में अपने भाई-बहन के साथ रक्षाबंधन मनाया.
अनन्या पांडे ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने कजिन भाई अहान पांडे के साथ प्यार भरी फोटोज शेयर की. अनन्या ने ‘सैयारा’ एक्टर के साथ अपनी बचपन की फोटोज का कोलाज शेयर किया.

अर्जुन कपूर ने इस इमोशनल कोलाज को शेयर करते हुए लिखा: ‘छह बहनों के साथ, इसका मतलब है छह गुना ड्रामा, नोंक-झोंक, झगड़े और मजाक, लेकिन साथ ही ढेर सारा प्यार’. (इमेज फोटो साभार इंस्टाग्राम )

सुनील शेट्टी ने यह दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया: “इन दोनों के साथ, मुझे कभी भी ताकत, प्यार या स्थिरता के लिए दूर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. आज और हर दिन आभारी हूं. हैप्पी रक्षा बंधन. @su_hedge @sumisp1” (इमेज: इंस्टाग्राम)

अपारशक्ति खुराना ने अपने भाई-बहनों के साथ एक पुरानी यादगार तस्वीर साझा की. उन्होंने इसे कैप्शन दिया: “हैप्पी रक्षा बंधन’. इस फोटो में अपारशक्ति खुराना अपने भाई आयुष्मान खुराना के साथ और अपनी बहन के साथ दिख रहे हैं. (इमेज: इंस्टाग्राम)

रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने भाई रणबीर कपूर के साथ एक पुरानी तस्वीर भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. इस फोटो में वो अपने भाई रणबीर कपूर के साथ सेम कलर में ट्विनिंग करते दिख रही हैं. (इमेज: इंस्टाग्राम)

रिद्धिमा कपूर ने अपने सगे भाई रणबीर कपूर के साथ ही अपने कजिन भाइयों को भी खास अंदाज में विश किया. उन्होंने रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने अन्य चचेरे भाइयों के साथ एक और कोलाज शेयर किया. (इमेज: इंस्टाग्राम)

‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ जैसी फिल्मों में सलमान खान के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस बीना काक एक्टर को अपना भाई मानती हैं. बीना काक ने सलमान खान के साथ फोटोज शेयर की हैं. वो अपनी फोटो के साथ लिखती हैं, ‘चूंकि मैं टूटे हुए पैर से उबर रही हूं, इसलिए इस रक्षाबंधन पर तुम्हें मिस करूंगी मेरे प्यारे सलमान, मेरे भाई जैसे बेटे… मैं तुम्हारी खुशी, लंबी, स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन की कामना करती हूं. हमेशा ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद, प्यारे सलमान’.
![]()










