Last Updated:
फिल्मों में किसिंग सीन आम हैं. स्क्रिप्ट की डिमांड पर स्टार्स इसे पूरी भी करते हैं. लेकिन इस स्टार के KISSING सीन ने तो सनसनी मचा दी थी. जानते हैं वो डैशिंग एक्टर कौन हैं?

ये सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र हैं, जो अपनी अदाकारी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहे. साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने एक से एक बढ़कर फिल्म दीं. अपने शुरुआती करियर में ‘अनपढ़’, ‘बंदिनी’ ‘आई मिलन की बेला’, ‘हकीकत’ जैसी फिल्में दी, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘फूल और कांटे’ से मिली. इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
वापसी से मचाई हलचल

लो बजट की इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया.
‘लाइफ इन मेट्रो’ की कैसी थी कमाई
अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 11 मई 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी मुंबई शहर में रहने और काम करने वाले नौ लोगों पर है, जिनके जीवन में बदलाव आता है, जब उनका भाग्य एक-दूसरे के साथ जुड़ता है. करीब 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से 25 करोड़ का कमाई की थी. इस फिल्म का सीक्वल हाल ही में रिलीज हुआ था.

इस किसिंग सीन को देखने के बाद खुद हेमा मालिनी ने कहा था कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं हुई.
16 साल बाद फिर किसिंग सीन से चौंकाया
कैसी थी फिल्म की कमाई
28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लोगों ने काफी पसंद किया. करीब 160 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में अच्छी कमाई की थी. फिल्म ने भारत में 153 करोड़ से ज्यादा और दुनियाभर में 355 करोड़ का कारोबार किया था.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें