Last Updated:
Kaun Banega Crorepati 17: फैंस बेसब्री से कौन बनेगा करोड़पति के लौटने का इंतजार कर रहे थे. अब शो के पहले एपिसोड 1 से बिग बी की पहली झलक आमने आ गई है. शो के ताजा प्रोमो में अमिताभ बच्चन की डुअल पर्सनालिटी नजर आई…और पढ़ें
‘केबीसी 17’ का प्रोमो लोगों का दिल जीत रहा है.‘केबीसी 17’ प्रोमो की झलक अमिताभ बच्चन ने साल की शुरुआत में अपने ब्लॉग पर दिखाई थी. वे प्रोमो में दो अलग-अलग अवतारों में दिखाई दिए थे. एक फंकी और एनर्जेटिक, दूसरा क्लासी और रिफाइंड. ऐसी पर्सनालिटीज उन्हें भारत के सबसे पसंदीदा क्विज शो के लिए परफेक्ट होस्ट बनाते हैं. उनका नया डायलॉग ‘अकल के साथ अकड़’ पहले से ही फैंस के बीच ट्रेंड कर रहा है. अमिताभ बच्चन ने एपिसोड 1 में एक फंकी प्रिंटेड सूट पहना है जिसे काले पैंट के साथ कैरी किया गया है. यह उनके ट्रेडमार्क स्टाइल को एक मॉडर्न इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट देता है. कुछ फैंस ने उनके आउटफिट की तुलना तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल के अनोखे फैशन से भी की है.
View this post on Instagram
![]()










