Last Updated:
सोशल मीडिया पर लगातार आ रही तस्वीरें बता रही हैं कि 74 साल के रजनीकांत आज भी क्यों यंग स्टार्स को टक्कर दे रहे हैं. ‘कूली’ को जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. अगर आप भी इन दोनों फिल्मों को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए बताते हैं वो 7 कारण क्या हैं, जो इस फिल्म के लिए दर्शक सिनेमाघरों में खींचे चले आ रहे हैं.
नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ ऋतिक रोशन पर्दे पर आमने-सामने हैं. बॉक्स ऑफिस पर आज दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. ‘कूली’ और<br />‘वॉर 2’. दोनों फिल्मों को लेकर काफी बज भी रहा और इस पल ने उनके फैंस के बीच जश्न का माहौल बना दिया है. लेकिन रिलीज के साथ जिस फिल्म का सबसे ज्यादा धमाका किया वो फिल्म ‘कूली’, ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे रिव्यूज कह रहे हैं.

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कूली’ का निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन ने किया है. 14 जनवरी की सुबह ही दर्शकों का उत्साह देखते बना, बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ फिल्म देखने थिएटर पहुंची. फोटो साभार-PTI

विजयवाड़ा के थिएटर में सुबह 6 बजे के प्रीमियर शो में फैंस ने हूटिंग और तालियों के साथ फिल्म के लिए उत्साह व्यक्त किया. दर्शक हाथों में फिल्म के पोस्टर्स और रजनीकांत-नागार्जुन की तारीफ करते नजर आए. फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म को रजनीकांत की ‘कबाली’ के बाद उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्म और नागार्जुन को फिल्म का ‘बैकबोन’ बताया. फोटो साभार-PTI

फिल्म में रजनीकांत के किरदार पर नजर डालें तो नाम ‘देवा’ है, जो एक गोल्ड स्मगलर है और अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए नए अवतार में सामने आता है. तेजतर्रार किरदार में रजनीकांत की ‘काला’ और ‘कबाली’ जैसी फिल्मों के किरदार की छाप भी दिखती है. चलिए वो 7 कारण बताते हैं कि क्यों ये फिल्म देखनी चाहिए… फोटो साभार-PTI

<strong>विंटेज रजनीकांत की वापसी:</strong> सिगरेट फ्लिप, तेज़ चाल और बॉस वाला अंदाज़… हर सीन में स्टार पावर झलकती है. हालांकि पहले हाफ में देवा (रजनीकांत) की भव्य एंट्री सीन नहीं है, फिर भी असरदार मौजूदगी बनी रहती है. फोटो साभार-PTI

<strong>नागार्जुन अक्किनेनी का धांसू विलेन:</strong> साइमन के रोल में नागार्जुन, जो पूरी फिल्म में रजनीकांत को टक्कर देते हैं. वह परफेक्ट विलेन हैं जो पूरे फिल्म में रजनीकांत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो सकते हैं.

<strong>क्लाइमेक्स का धमाका:</strong> एक्शन के साथ आमिर खान की सरप्राइज कैमियो एंट्री और चौंकाने वाले ट्विस्ट. फोटो साभार-PTI

<strong>सौबिन शाहिर का डार्क शेड:</strong> दयाल के रूप में उनका सायको किलर अवतार रोंगटे खड़े कर देता है.

<strong>श्रुति हासन का ग्लैमर और ट्विस्ट:</strong> प्रीति के रोल में उन्होंने कहानी के मोड़ों में अहम योगदान दिया. उनकी आकर्षण, ग्लैमर और एक्टिंग फिल्म देखने के लिए सीट का बांधे रखेगी.

<strong>दमदार कहानी और स्क्रीनप्ले:</strong> एक्शन और स्वैग के बीच भी कहानी कसकर पकड़ बनाए रखती है. फोटो साभार-PTI

<strong>लोकेश कनगराज का मास्टरस्ट्रोक:</strong> रजनीकांत का चार्म वापस लाकर एक पावरफुल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस दिया है. फोटो साभार-PTI
![]()










