Last Updated:
बॉलीवुड की दो हसीनाओं के बीच में क्लेश हुआ. आमने सामने नहीं बल्कि जुबानी जंग. कई साल पुराना वीडियो वायरल हो गया और मुसीबत गले पड़ गई. तो जरिए इन दोनों हसीनाओं की ग्लैमरस फोटो दिखाते हैं.
हालिया दिनों में दो बड़ी हीरोइनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. हुआ ये कि एक हीरोइन का थ्रोबैक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने दूसरी के लिए उल्टा सीधा कहा. अब सालों बाद वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उस एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. चलिए ये पूरा मसला बताते हैं.

ये दो हसीनाएं कोईऔर नहीं बल्कि बिपाशा बसु और मृणाल ठाकुर हैं. एक वीडियो वायरल होने के बाद दोनों खासा चर्चा में आ गईं. लोगों ने तो मृणाल ठाकुर को ट्रोल भी किया.

बात ये है कि मृणाल ठाकुर का कई बार पुराना वीडियो वायरल हुआ. जब वह कुमकुमभाग्या में नजर आती थीं. उस वीडियो में उन्होंने बिपाशा को लेकर मर्दाना बॉडी भरा तंज मारा. उन्होंने कहा कि बिपाशा के मसल्स हैं. मर्दाना अंदाज है.

ये वीडियो सालों बाद इंटरनेट पर वायरल हो गया. जिसे सुनने के बाद मृणाल ठाकुर को बुरी तरह ट्रोल किया गया. लोगों को पसंद नहीं आया कि एक एक्ट्रेस दूसरी हीरोइन के लिए इस तरह से कह रही हैं.

फिर जब ये मामला इतना बढ़ गया तो बिपाशा बसु ने भी बिना मृणाल का नाम लिए इंस्टाग्राम पोस्ट किया. जहां उन्होंने मर्दाना व मसल्स पर पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा कि मसल्स औरत को मजबूत बनाता है. एक और को दूसरी औरत को ऊपर उठाना चाहिए.

बता दें मृणाल ठाकुर ने अभी तक इस विवाद पर रिएक्ट नहीं किया है. वहीं आजकल वह साउथ सुपरस्टार धनुष को डेट करने के चलते भी चर्चा में हैं. हालांकि ये खबरें अभी सिर्फ गॉसिप्स के तौर पर ही देखी जा रही हैं. धनुष जहां रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या को तलाक दे चुके हैं तो मृणाल अभी कुंवारी हैं.

वहीं बिपाशा बसु की बात करें तो वह एक बच्ची की मां हैं. उनके पति करण सिंह ग्रोवर हैं. जिनकी इससे पहले दो शादियां टूट चुकी हैं. करण की पहली पत्नी श्रद्धा निगम (2008–2009) हैं तो दूसरी शादी उन्होंने जेनिफर विंगेट (2012–2014) से रचाई थी. मगर ये दोनों ही शादियां बहुत कम समय तक टिक पाई.

ग्लैमर अदाओं की बात करें तो बिपाशा बसु (46) और मृणाल ठाकुर (33) दोनों ही बहुत खूबसूरत हैं. बिपाशा ने भी एक समय पर बॉलीवुड में राज किया है तो कई सुपरस्टार्स संग काम किया. वहीं मृणाल अब धड़ाधड़ फिल्में कर रही हैं. आखिरी बार वह सन ऑफ सरदार 2 में नजर आई थीं.
![]()










