Last Updated:
जन्माष्टमी पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भक्तिमय गीतों की झड़ी लगा दी है, जिसमें ‘बिरज में कान्हा की तैयारी’, ‘जेकरे अचरा में जन्मे कन्हैया’ और ‘मोरी मैया रे’ शामिल हैं.
कृष्ण गीत मोह लेंगे मन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भी भक्तिमय गीतों की झड़ी लगा दी है. इनमें कान्हा की माखन चोरी, राधा संग रासलीला, यशोदा मैया की ममता, सोहर और गोकुल की मिठास सब कुछ शामिल है. यही वजह है कि ये गाने जन्माष्टमी स्पेशल प्लेलिस्ट में जगह बना चुके हैं.
‘मोरी मैया रे’ – यह गाना भी मां यशोदा और श्रीकृष्ण के रिश्ते पर आधारित है. यश कुमार ने इसे गाया है. संगीत नरेंद्र सागर का है और बोल राजेश मिश्रा ने लिखे हैं. इसमें दिखाया गया है कि कैसे यशोदा मां अपने लाडले कान्हा को बचपन में गोद में खिलाती हैं, लेकिन जब वो बड़े होकर सबके भगवान बन जाते हैं तो उन्हें गर्व के साथ थोड़ी कसक भी महसूस होती है.
‘कृष्ण जन्माष्टमी’ – खास तौर पर जन्माष्टमी के लिए बनाया गया ये गाना गुंजन सिंह ने गाया है. बोल अमन अलबेला के हैं और संगीत आर्य शर्मा ने दिया है. गाने में जन्माष्टमी की पूरी झांकी दिखाई गई है, जिसे सुनकर लोग भक्ति में डूबकर झूम उठते हैं.
![]()










