अमिताभ बच्चान का यह बयान शो का सबसे चर्चित पल बन गया. इसमें उन्होंने न सिर्फ जयशंकर के बेबाक अंदाज की सराहना की, बल्कि उनकी दृढ़ता को भारतीय सेनाओं की सख्ती से जोड़ा.
छठे सवाल से शुरू हुआ खेल
इंडिपेंडेंस डे स्पेशल एपिसोड का खेल सीधे छठे सवाल से शुरू हुआ. सवाल था- चित्र में दिख रहे केंद्रीय मंत्रियों के क्रम में अगला नाम कौन सा है? फोटो में सलमान खुर्शीद और स्वर्गीय सुषमा स्वराज दिखाई गईं. तीनों अफसरों ने सही जवाब दिया-डॉ. एस जयशंकर. अमिताभ ने जवाब सुनकर मुस्कुराते हुए कहा कि वे जयशंकर के इंटरव्यू वीडियो देखते रहते हैं. उनका जवाब देने का अंदाज उन्हें आर्मी ऑफिसर जैसा लगता है.
अमिताभ का यह कॉमेंट दर्शकों का दिल छू गया. यहां तक की अमिताभ के फैंस इसे भारत की कूटनीतिक ताकत और विदेश मंत्री की लोकप्रियता का सबूत मान रहे हैं. अमिताभ बच्चन के इस कॉमेंट का मतलब है एस जयशंकर का बोलने का तरीका सच में सख्त और असरदार है, जो किसी सैन्य कमांडर की तरह लगता है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिकाएं KBC मंच पर
आज के स्पेशल एपिसोड में सेना की ओर से आईं कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारत का नाम रोशन किया. वायुसेना का प्रतिनिधित्व किया विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने, जिनकी उड़ान का साहस अदम्य है. वहीं नौसेना से आईं कमांडर प्रेरणा देवस्थली, जो समुद्र की लहरों से खेलना अपना जुनून मानती हैं.
देशभक्ति से भरा एपिसोड
एपिसोड में सिर्फ सवाल-जवाब ही नहीं, बल्कि इन तीनों अफसरों के संघर्ष और प्रेरक किस्से भी शामिल थे. मंच पर देशभक्ति के गीत गूंजे, शौर्य की कहानियां सुनाई गईं और भारत के तिरंगे के प्रति सम्मान झलकता रहा. अमिताभ बच्चन ने कहा, “आज के दिन इन वीरांगनाओं के साथ मंच साझा करना मेरे लिए गर्व की बात है.”
दर्शकों के लिए खास अनुभव
KBC का यह Independence Day Maha Utsav एपिसोड सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि प्रेरणा और गर्व का एक संगम था. इसने यह दिखाया कि भारत की बेटियां किसी भी मोर्चे पर देश का नाम रोशन करने में पीछे नहीं हैं चाहे वो सीमा पर हो, हवा में हो या समंदर की लहरों के बीच.










