बीना/एबीएन न्यूज़। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनसीएल बीना क्षेत्र में शुक्रवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आर.के. सिंह ने महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानों को नमन करते हुए देश की प्रगति में संगठनात्मक एकजुटता के महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान स्टाफ अधिकारी (उत्खनन) ने सीएमडी एनसीएल श्री बी. साईं राम का संदेश वाचन किया। श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने भी राष्ट्र सेवा, अनुशासन और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया। समारोह के उपरांत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत महाप्रबंधक श्री आर.के. सिंह ने 100 फलदार पौधों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जीवनदायी धरोहर भी है।

इसके बाद महाप्रबंधक बीना क्षेत्र डीएवी बीना विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को जीवंत किया। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और देशभक्ति के उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया गया।
![]()











