Last Updated:
Armaan Malik Break Silence With Payal Malik On Summoned By Patiala Court: यूट्यूबर अरमान मलिक ने आधे घंटे का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने समन को और चार शादियों के आरोप पर बात की है.
नई दिल्ली. यूट्यूबर अरमान मलिक की शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर विवादों से घिर गई है. चर्चाएं हैं कि उन्होंने 2 बार नहीं, बल्कि चार बार शादी की थी.’बिग बॉस’ कंटेस्टेंट पर हिंदू मैरिज एक्ट के उल्लंघन और पॉलीगैमी को बढ़ावा देने का आरोप है. खबरें हैं कि उन्हें पटियाला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने समन भेजा है. पटियाला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका को नोटिस भेजकर कोर्ट के समक्ष 2 सितंबर को प्रस्तुत होने के लिए कहा है.याचिकाकर्ता दविंदर राजपूत ने अरमान मलिक पर हिंदू मैरिज एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यूट्यूबर की दो नहीं, बल्कि चार पत्नियां हैं. अब इस मामले पर यूट्यूबर ने चुप्पी तोड़ी है. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब

अपनी पत्नी पायल के साथ उन्होंने एक वीडिया बनाकर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने पायल और गोलू के साथ शादी और साथ रहने, पहली पत्नी से तलाक, लव जिहाद के साथ बॉलीवुड स्टार्स धर्मेंद्र, मिथुन, महेश भट्ट से लेकर सैफ अली खना तक को घेरा और उनके रिलेशनशिप पर चुप्पी साधे रखने की बात की.

वीडियो में दोनों चाय-कॉफी पीते हुए बातचीत शुरू करते हैं. यूट्यूबर अरमान मलिक कहते हैं- ‘जब तक आप सोशल मीडिया पर कोई ऐसी बात नहीं बोलोगे, जो बेबुनियादी हो तब तक वह वायरल नहीं होते, जो लोग मुझे पिछले 10 सालों से जानते हैं. वह जानते हैं मैं क्या बनाता हूं.. क्या खाता हूं… कौन सी चीज कहां रखी है. तो आज के यह जो समाजसेवी बन रहे हैं. वह जरा अपने गिरवान में झांककर देखें. वह कोई दूध के धुले नहीं हैं और मैं कोई ऐसा काम नहीं करता… सिर्फ अपनी फैमिली का ध्यान रखता हूं. ठीक है मुझसे गलती हुई कि मैंने दो शादी कर ली. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

फेसबुक पर वीडियो शेयर कर अरमान ने आगे कहा- जब हम लोग अलग हो गए थे. पायल अपने घर चली गई थी. इसके घर वाले इसकी दूसरी शादी किसी और से कर रहे थे. गोलू के घर वाले उसे वापस लेकर चले गए थे. जब हमारी जिंदगी बिल्कुल खत्म होने पर आ गई थी. जब तीन परिवार एक साथ खत्म हो रहे थे. तब तुम कहां थे? तब क्यों नहीं आए? उन्होंने आगे कहा- ‘तब हमने सबने मिलकर अपनी लाइफ को संभाला और आज हम तीनों अपने चार बच्चों के साथ खुशी-खुशी रह रहे हैं और एक अच्छी लाइफ जी रहे हैं. फोटो साभार: Instagram@armaan__malik9.

उन्होंने लव जिहाद और फंडिंग पर भी निशाना सादा और कहा जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं. वह जरा आंखों के नीचे के डार्क सर्कल देख लें. यह डार्क सर्कल रात-दिन वीडियो बनाकर आए हैं. अरमान ने कहा कि किसी से पूछ लेना कि वीडियो बनाना कितना मुश्किल होता है. 10 चैनल बना रखे हैं. बच्चों के अलग, हमारे अलग दिन-रात मेहनत की है . एंटरटेन किया है लोगों को… किसी को डिफेम या किसी के बारे उल्टा सीधा नहीं बोला. अगर आज लोग मुझे देख रहे हैं तो उन्हें पता है कि मैं अपने बच्चों के लिए क्या करता हूं. मैं अपने परिवार के लिए क्या करता हूं. उसके बाद बोला जा रहा है, जिम के अंदर ऐसे ऐसे कपड़े पहन कर वीडियो बनाई जा रही है. उन्होंने ट्रोल्स को निशाने पर लिया और कहा क्या- ‘हम नंगे घूम रहे हैं? उन्होंने ऊर्फी जावेद, सोफिया अंसारी का नाम लेते हुए कहा और जो तुम फिल्में देखने जाते हो बॉलीवुड वाले उनको क्यों नहीं बोलते? फोटो साभार: Instagram@armaan__malik9.

उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधा और कहा- ‘उठाओ धर्मेंद्र को.. उन्होंने दो शादियां की क्या कर लिया तुमने उनका? अरमान ने मिथुन चक्रवर्ती, महेश भट्ट का जिक्र किया, जिन्होंने दो-दो शादी की. यू्ट्यूबर मे आगे कहा-‘लव जिहाद की जो तुम बातें कर रहे हो, जो शाहरुख खान उसकी बीवी गौरी खान वह हिंदू है. उनके मुस्लिम बच्चे हैं, उसको क्या बोलोगे… सैफ अली खान ने जो शादी कर रखी है, उसे क्या कहा कहोगे, पहले हिंदू और फिर अब पंजाबी क्या कर लिया तुमने उसका.. क्यों नहीं बोलते? फोटो साभार: Instagram@armaan__malik9.

अरमान ने कहा, ‘भाई हिंदुस्तान के अंदर रहता हूं तो हिंदुस्तान का संविधान मुझे पता है.’ इस दौरान पायल भी उनके साथ थी, उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि जब मैं और मेरा बेटा चीकू 9 साल पहले धक्के खा रहे थे. मेरे घरवाले कहीं और शादी कर रहे थे तब वह लोग कहां थे? मेरे बेटे के पास खाने को था… ना मेरे पास रहने के लिए जगह… हमारे पास ऑप्शन था कि मैं जहर खा लूं और मैं मर जाऊं और चीकू को भी साथ लेकर खत्म हो जाओ. पायल ने भावुक होकर आगे कहा, ‘वह तो शायद तो भगवान ने कुछ सोचा था. मैंने एक कॉल अरमान को कर ली और उनसे कहा- ‘चीकू के पापा… आप चीकू को ले जाओ. मैं नहीं रह सकती. मैं अपने आप को खत्म कर रही हूं.’ बस वह एक कॉल था, जिसने हमारी जिंदगी को वापस से आज इस मोड़ पर लाकर खड़ा किया. फोटो साभार: Instagram@armaan__malik9

पायल की बातें सुनने के बाद अरमान ने कहा भाई कुदरत होती है. हर किसी की एक किस्मत एक जैसी नहीं होती. आज हमारी किस्मत में यह चीज हैं, तो भगवान का ही लिखा हुआ है. उन्होंने फिर ट्रोल्स को निशाने पर लिया और कहा- ‘तुम मेरी शादी में आए थे. तुमने देखी थी. मेरी शादी खाना खाने आए थे… कि भाई ने चार शादियां कर रखी है और तुम होते कौन हो… <br />फोटो साभार: Instagram@armaan__malik9

यूट्यूबर ने आगे कहा- अगर हिंदू कानून में यह कानून है तो कोर्ट का हम आदर करते हैं. अगर कोर्ट से कोई समन आता है तो हम वहां जाएंगे हम अपनी बात रखेंगे. लेकिन कोर्ट से पहले तुम कौन होते हो बोलने वाले… उन्होंने कहा कि हमारे घर में कोई समन नहीं आया. कोई चीज नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर इसको (पायल) दिक्कत नहीं है तो तुम कौन हो? आज के दिन अगर बात की जाए तो 50% रिश्ते ऐसे हैं, जिनके बाहर अफेयर चल रहे हैं और बाहर के चक्कर में अपने भी अपने बीवियों को मारते हैं और चौथे दिन डाइवोर्स हो जाता है, उस टाइम क्यों नहीं आते सामने? फोटो साभार: Instagram@armaan__malik9.

उन्होंने कहा कि और भी बहुत सारे मुद्दे हैं समाज के अंदर. कूड़ा है, पानी है और दूसरी चीज हैं… लेकिन मेरा मुद्दा बहुत हाईलाइट है. हमसे गलती हुई, जिसमें पायल ने काली माता का रूप धारण किया, जिसको लेकर हमने माफी मांगी और पूरी जिंदगी माफी मांगते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ही वह हर्ट हो गई कि ये मुद्दा शांत हो गया, इसलिए दूसरा उठाते हैं. फाइल फोटो.

पायल ने कहा कि हमसे जब भी पूछा जाता है तो हम कभी यह नहीं कहते की एक शख्स को दो शादियां करनी चाहिए. हम पॉलिगामी को सपोर्ट नहीं करते, जो हादसा हमारे साथ हुआ है. वह लाइफ में किसी को नहीं करना चाहिए, लेकिन यह किस्मत थी कि हम तीनों को जोड़ना था. सभी से यह कहते हैं कि दो शादियों के चक्कर में मत पड़ना.<br />फोटो साभार: Instagram@armaan__malik9

अरमान ने कहा- ‘मैंने कहा कि हम कोर्ट और पुलिस का पूरा आदर करते हैं. लेकिन जो घर बैठकर हमारे बारे में बकवास कर रहे हैं. हम उनको कुछ नहीं समझते. उन्होंने कहा- ‘जब हमें कोर्ट बुलाएगी तो हम जाएंगे… हमें पुलिस वाले बुलाएंगे… हम सिर झुका के जाएंगे, लेकिन कोई यह कहने वाला नहीं होता कि तुम जिम में क्या पहन रहे हो, बच्चों को कैसे पकड़ा है. फोटो साभार: Instagram@armaan__malik9.

अरमान ने अपनी पहली शादी कभी जिक्र किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई और कहा गया कि 17 की उम्र में अरमान ने पहली शादी कर ली थी. अरमान ने इस बात का जिक्र करते हुए रोल को फिर आड़े हाथों लिया और कहा- ‘तुम आए थे मेरी शादी में…तुमने देखी थी मेरी शादी… मिले थे सुमित्रा से… उन्होंने कहा मुझे तो नहीं पता था कि मेरी दो बेटियां और हैं. उन्होंने कहा कि झूठ बोलने की एक हद होती है.’ उन्होंने कहा कि कानून ने जो कहा वह सिर माथे से होगा. पुलिस जो बोलेगी, उसे भी हम स्वीकार करेंगे लेकिन जो उठा-गिरी बोल रहे हैं मेरे बारे में या भाषण दे रहे हैं, मुझे गैर धर्म का बता रहे हैं. फोटो साभार: Instagram@armaan__malik9.

पायल ने अरमान की पहली शादी का भी जिक्र किया और बताया कि उन्होंने वह शादी क्यों की थी. पायल ने कहा- ‘इनकी शादी इसलिए हुई थी, क्योंकि उनकी मम्मी को कैंसर था और मां को यह था कि मैं मर जाऊंगी और मेरे बच्चे का घर नहीं बसेगा… तो उन्होंने जल्दीबाजी में शादी कराई थी. वह उन्होंने कराई थी. उनकी नहीं चली और इन्होंने अपना तलाक ले लिया. अरमान ने दो टूक कहा- मेरी जिंदगी है, मेरी जिससे नहीं मैं नहीं रहूंगा. उन्होंने कहा कि एक जिंदगी मिली है और इसे मैं अच्छे से जीना चाहता हूं मैं अपने जिंदगी को रोते- पिटते नहीं काटूंगा. फोटो साभार-वीडियो ग्रैब
![]()










