Last Updated:
KBC 17: ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के 15 अगस्त के खास एपिसोड में भारतीय सेना की तीन वीरांगनाएं हॉट सीट पर बैठीं. उन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों के नापाक इरादों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बात की और अमिताभ बच्चन के सवाल…और पढ़ें
केबीसी 17 में भारत की वीरांगनाएं पहुंचीं. (फोटो साभार: Sonytv@Videograb)कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह, इंडियन नेवल की पहली महिला कमांडर प्रेरणा देवस्थली ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का हिस्सा बनीं. शो का हिस्सा बनने पर तीनों वीरांगनाओं ने अपनी खुशी जताई. अमिताभब बच्चन ने पहलगाम हमले की वीभत्सता का जिक्र किया, जिसमें कायर आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा था. बिग बी घटना का जिक्र करते वक्त इमोशनल हो गए.
1 लाख रुपये का सवाल
प्रेरणा देवस्थली ने कहा कि समुद्र पर भारत की ढाल नेवल फोर्स है. तीनों वीरांगनाओं ने क्विज में शामिल होने की वजह बताई. कर्नल सोफिया ने कहा- शो से जीती गई रकम को इंडियन आर्मी सेंट्रल वेलफेयर फंड के लिए जाएगी. विंग कमांडर व्योमिका ‘उम्मीद आशा किरण’ को योगदान देना चाहती हैं. अमिताभ बच्चन के सवालों के साथ खेल आगे बढ़ा. उन्होंने 1 लाख रुपये का सवाल पूछा, उसे युवाओं को भी जानना चाहिए. सवाल है- ‘जेम्स क्लियर द्वारा लिखी किस बेस्ट-सेलिंग पुस्तक का उपशीर्षक ‘टाइनी चेंजेज, रिमार्केबल रिजल्ट्स’ है?
A. फ्रीकोनॉमिक्स
B. थिंकिंग फास्ट एंड स्लो
C. एटॉमिक हैबिट्स
D. नज
भारत की वीरांगनाओं ने 1 लाख रुपये के सवाल के जवाब के तौर पर विकल्प C. एटोमिक हैबिट को चुना. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि उन्होंने यह किताब न सिर्फ पढ़ी है, बल्कि इसे अपने जीवन में उतारा है. विंग कमांडर व्योमिका ने कहा कि किताब उपदेश नहीं देती है, बल्कि हाथ पकड़कर आपको सिखाती है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










