Last Updated:
मलाइका अरोड़ा ने ‘बुढ़िया’ कहे जाने पर खुलकर बात की. उन्होंने कि यह कभी-कभी उन्हें ट्रिगर करता है, लेकिन वह नेगेटिविटी को इंस्पिरेशन में बदलकर अपनी ताकत साबित करती हैं.
मलाइका अरोड़ा 51 साल की हो चुकी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)मलाइका अरोड़ा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में ‘बुढ़िया’ कहे जाने के इमोशनल इम्पैक्ट के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मेरे लिए, ‘बुढ़िया’… मेरा मतलब है, आप किसी को ऐसा कैसे कह सकते हैं? कभी-कभी यह ट्रिगर करता है, क्योंकि यह बहुत ही असंवेदनशील है.”
मलाइका अरोड़ा बहुत जल्दी हो गई थीं मैच्योर
कुल मिलाकर मलाइका अरोड़ा का कहना है कि वह ट्रोलिंग को इंस्पिरेशन की तरह लेती हैं. मलाइका सिंगल मदर के होने के बारे में बात की. उन्होंने कहा,”मेरी मां के काम करने के कारण, मुझे अतिरिक्त जिम्मेदार बना दिया. बहुत कम उम्र में, मुझे लगा कि मैं एक ऐसी स्थिति में हूं, जहां मुझे जिम्मेदार होना पड़ा. मैं वैसी पर्सन बन गई जो अपनी बहन (अमृता अरोड़ा) की देखभाल कर रही थी, और मैं अपने समय से पहले ही जिम्मेदार बन गई.”
मलाइका अरोड़ा ने 17 साल की उम्र में काम करना शुरू किया
17 साल की उम्र में काम करना शुरू करने के बारे में बात करते हुए और यह बताते हुए कि वह कमाई, बचत और निवेश पर काफी ध्यान केंद्रित करती थीं, उन्होंने स्वीकार किया कि सिंगल पेरेंट के आसपास होने से कि आप कुछ इनसिक्योरिटी के साथ बड़े होते हैं. बता दें, मलाइका जब 11 साल की थीं, तब उनकी मां जॉयस पॉलिकार्प और पिता अनिल मेहता का तलाक हो गया था. अमृता तब 6 साल की थीं. फिर जॉयस मलाइका और अमृता के साथ ठाणे से चेंबूर आ गए. जॉयस ने ही दोनों को पाला.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()










