Elvish Yadav Firing CCTV Footage Video: रविवार की सुबह एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर फायरिंग हुई. यूट्यूबर के घर के बाहर तीन अज्ञात लड़के देखे गए. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई. जहां साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे तीन नकाबपोश बाइक से आते हैं. एक बाइक लगातार स्टार्ट ही रखता है तो दो शख्स घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग करते हैं. करीब 25 राउंड तक ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जाती है. एल्विश यादव के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. जब ये घटना हुई तो यूट्यूबर काम के सिलसिले में बाहर थे जबकि उनके माता पिता और केयरटेकर घर पर ही थे. एल्विश के पिता से गैंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी पर शक होने और धमकी मिलने जैसी चीजों से इनकार किया है.
Source link










