Last Updated:
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ का ट्रेलर जारी हुआ. अनुपम खेर महात्मा गांधी की भूमिका में हैं. फिल्म 1946 के दंगों और डायरेक्ट एक्शन डे पर आधारित है.
इस रोल में कई एक्टर्स आ चुके नजर 15 अगस्त के खास मौके पर मेकर्स ने अनुपम खेर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें वह बापू के प्रतिष्ठित किरदार में दिख रहे हैं. यह फिल्म साल 1946 के दंगों और डायरेक्ट एक्शन डे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारत के विभाजन की त्रासदी को पर्दे पर पेश करती है. ट्रेलर में अनुपम खेर के सामने आए किरदार की झलक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
दिलीप प्रभवलकर ने निभाया था महात्मा गांधी का किरदार
नसीरुद्दीन शाह बने थे गांधी
साल 2000 में आई फिल्म ‘हे राम’ में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने गांधी की भूमिका निभाई थी. कमल हासन की यह फिल्म भारत के विभाजन और महात्मा गांधी की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. शाह के गुजराती लहजे और अभिनय को खूब सराहा गया. फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और हेमा मालिनी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में थे.
इस लिस्ट में ब्रिटिश एक्टर बेन किंग्सले का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 1982 में आई फिल्म ‘गांधी’ में महात्मा के किरदार को निभाया था. रिचर्ड एटेनबरो की ऑस्कर विजेता इस फिल्म में महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत तक के सफर और स्वतंत्रता आंदोलन को बखूबी पर्दे पर पेश किया गया था. किंग्सले को इस भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर भी मिला था.
![]()










