Last Updated:
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस साल 1996 में महेश भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ से एक्टिंग की दुनिया में आई. सलमान खान शाहरुख खान जैसे स्टार्स के साथ काम किया. कई हिट और ब्लॉकबस्टर दी. मिथुन चक्रवर्ती संग भी काम किया. लेकिन बेरोजगार होते ही मांगने लगी थीं काम.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की वो बला की खूबसूरत एक्ट्रेस जिन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान दोनों के साथ काम किया.अपने करियर में कई हिट दीं. सालों काम करने के बाद भी वह 8 साल बेरोजगार रहीं. एक्ट्रेस ने बिना हिचकिचाए सामने आकर लोगों से काम मांगा.

सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन का एक पुराना क्लिप वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने खुद माना कि उन्होंने Netflix, Amazon Prime Video और Hotstar वालों को फोन किया था.

साल 2023 में सुष्मिता सेन ने अपने कमबैक को लेकर Midday India से बात की थी. उसी इंटरव्यू का एक छोटा क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने माना कि उन्होंने लोगों को कॉल करके काम मांगा था.

अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म्स के हेड्स को कॉल कर कहा, ‘मेरा नाम सुष्मिता सेन है. मैं एक्टर हूं, हुआ करती थी वैसे. और मैं वापस आकर काम करना चाहती हूं. मुझे मदद की जरूरत होगी क्योंकि मैंने 8 साल काम नहीं किया और ये बहुत लंबा वक्त है.’

सुष्मिता ने बताया कि 8 साल जब उन्होंने काम नहीं किया् तो उन्हें किसी ने अप्रोच नहीं किया. कहीं से भी कोई ऐसे कॉल नहीं आया. मैंने लोगों से काम मांगे उन्हें फोन किया, तोाकि उन्हें पता चले कि मैं भूखी हूं, मुझे काम करना है. मैं काम मांग रही हूं.

उन्होंने बताया कि इसके बाद तीनों प्लेटफॉर्म्स ने उनसे मीटिंग भी की.सुष्मिता सेन ने 2020 में वेब सीरीज आर्या से डिजिटल डेब्यू कर कमबैक किया था. उनकी आखिरी फिल्म 2015 की बांग्ला फिल्म निर्बाक थी, जिसके बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया था.
![]()











