लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य कल्याण के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में गोंडा स्थित उप मंडलीय रेलवे चिकित्सालय में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नई दिल्ली स्थित बत्रा हास्पीटल के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव शर्मा ने 55 मरीजों की विस्तृत जांच की। जांच के दौरान 05 मरीज हृदय रोग से ग्रसित पाए गए, जिन्हें नियमित चेकअप और उचित उपचार कराने की सलाह दी गई। विशेषज्ञ चिकित्सक ने मरीजों को जीवनशैली में सुधार और समय पर दवा एवं इलाज से गंभीर बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोंडा, श्री अमर मंडल ने बताया कि रेलवे कर्मियों और उनके परिजनों के कल्याण हेतु इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से बीमारियों का समय रहते पता चल जाता है और मरीजों को सही दिशा में इलाज प्राप्त करने का अवसर मिलता है।
शिविर में स्थानीय रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी और जागरूकता बढ़ाने वाले साबित होते हैं।
![]()












